आगरा: बसपा प्रमुख मायावती ने आज नरेन्द्र मोदी सरकार पर मुसलमानों के ‘पसर्नल लॉ’ में हस्तक्षेप करने और नौकरियों में पिछड़े समुदायों के आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया। Mayawati
उन्होंने यहां कोठा मीना बाजार मैदान में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-सपा गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमान मतदाताओं को गठबंधन के साथ नहीं जाना चाहिए और इसका समर्थन कर अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार सच्चर समिति की सिफारिशों पर काम करने में नाकाम रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों से कालाधन वापस लाने का वादा किया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी से हर कोई प्रभावित हुआ है। उन्होंने कारोबारियों की समस्याओं पर गौर करने के लिए एक आयोग गठित करने का भी वादा किया।