भुवनेश्वर : ओड़िशा के कोरापुट जिले में बुधवार शाम एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि छह से ज्यादा घायल हुए हैं। landmine
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के पीछे माओवादियों का हाथ बताया जा रहा है।
डीआईजी एस. स्यानी ने बारूदी सुरंग की घटना में सात लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस का कहना है कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य की मौत अस्पताल में हुई है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को कायराना कृत्य बताया है। विस्फोट माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले में सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के निकट हुआ है। ये जगह आंध्र प्रदेश की सीमा के बेहद करीब है।
13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे उसी वक्त रास्ते में बारुदी सुरंग की चपेट में आ गए। घटना के पीछे नक्सलियों का बदला बताया जा रहा है।
# landmine