लखनऊ : राजधानी में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लैंडिंग सिस्टम (डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज) शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे अचानक फेल हो गया। इसके कारण विमान न तो एयरपोर्ट पर उतर सके न ही उड़ान भर सके। lucknow
करीब 20 फ्लाइट्स या तो डायवर्ट की गईं या फिर उन्हें रद किया गया। इसी तरह दस एयरक्राफ्ट भी यहां नहीं उतर सके। लैंडिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है, लेकिन 16 जनवरी तक विमानों के उतरने व उड़ान भरने में दिक्कत रहेगी।
एयरपोर्ट के सूत्र ने बताया कि तीन दिन से सिग्नल मे प्राब्लम आ रही थी। आज इसको ठीक करने मे टेक्निकल टीम से चूक हो गई।
इसके चलते रडार के पैनल में म्वाइस्चर आ गया और पैनल ने काम करना बंद कर दिया। रडार मे गड़बड़ी के चलते दिल्ली मुंबई से आ रही १३ फ्लाइट्स को लैंड होने से रोक कर डायवर्ट कर दिया गया।
यात्रियो को बिना बताए टेक अॉफ करने वाली आधा दर्जन उड़ानों को डिले कर दिया गया। यात्रियो के हंगामा करने पर उन्हें वेटिगं लांज में बैठा कर कहा गया है कि जल्द इसको ठीक करके उड़ान जारी करने की कोशिश कर एयरपोर्ट के निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि लैंडिंग सिस्टम को ठीक करने में तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
अभी कम से कम दो दिन दिक्कत रहेगी। दिल्ली, हैदराबाद व बेंगलुरू आने-जाने वालीं फ्लाइट शनिवार को प्रभावित रहीं।