नई दिल्ली । ऑनलाइन सामान बेचने वाली (ई-कॉमर्स) कंपनी अमेजन ने अपनी कनाडाई वेबसाइट से भारतीय तिरंगे के डिजाइन वाली डोरमैट को बिक्री से हटा दिया है। अमेजन ने यह कदम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद उठाया है, लेकिन कंपनी ने इसके लिए अब भी कोई माफी नहीं मांगी है। Amazon
आपको बता दें कि अमेजन ने अपने कनाडा के पेज पर तिरंगे का अपमान करते हुए उसकी तस्वीर वाले पायदान बिकने के लिए ऑनलाइन अपलोड किए थे। 36 डॉलर यानी 2450 रुपए की कीमत में यह पायदान तिरंगे की अलग-अलग तस्वीरों के साथ उपलब्ध थे।
ई कामर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय तिरंगे वाले पायदान बेचने के विज्ञापन पर खेद जताया है। विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि हमने तत्काल इस उत्पाद को अपनी साइट से हटा लिया है।
अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने पत्र लिखकर ये जानकारी दी।
इस पत्र में अमेजन ने लिखा कि वो भारतीय परंपराओं और कानून का सम्मान करते हैं। साथ ही यह बताया कि यह उत्पाद भारत में बेचने के लिए नहीं था, इसे थर्ड पार्टी द्वारा कनाडा में बेचने के लिए प्रयोग किया गया था। हमारा किसी भी तरह से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
इससे पहले अमेजन अपनी साइट पर भारतीय तिरंगे वाला पायदान बेच कर विवादों में आ गई थी। इसे लेकर कंपनी के खिलाफ भारतीयों ने दुनिया भर में मुहिम छेड़ दी थी तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले को उठा लिया, और कंपनी को इस मामले पर सशर्त माफी मांगने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर सुषमा स्वराज ने अमेजन के अधिकारियों को वीजा नहीं देने की धमकी दी थी। सुषमा स्वराज की चेतावनी के बाद भी अमेजन ने माफी नहीं मांगी ।