उत्तरप्रदेश। यूपी सरकार के राज्यमंत्री की गाडी से सोमवार रात एक ठेलेवाले की मौत हो गई। घटना हरदोई जिले की है सोमवार देर रात लाल बत्ती लगी कार से ठेले वाले की कुचलकर मौत हो गई जबकि हादसे में दो लोग घायल हो गए।
लाल बत्ती कार राज्य मंत्री ओम प्रकाश सिंह की है और कार चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। चैनलो के मुताबिक कार में मंत्री और उनका गनर भी मौजूद थे।
हादसे के बाद पहले तो आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार जब्त की है। प्रत्यक्षदर्शियों को कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद ड्राइवर कार भगाता रहा और इसी प्रयास में कई और लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में चाट का ठेला लगाने वाले मदन नाम की मौत हो गई। मोहल्लेवालों ने गाड़ी को पकड़ लिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस कारण से कुछ देर तक लखनऊ-हरदोई राजमार्ग बाधित रहा है।
घटना के बाद एसपी राजीव मल्होत्रा और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे। भीड ने मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की। जिला प्रशासन ने आश्वन पर फिलहाल राजमार्ग का रास्ता खोल दिया है। पुलिस ने कार ड्राइवर से पुछताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी है।