पुणे। एक बेकरी में आग लगने से छह मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है। आग उस वक्त लगी जब मजदूर सो रहे थे, जबकि बेकरी पर बाहर से ताला लगा हुआ था।
हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। अंदर मजदूरों के होते हुए भी बेकरी पर बाहर से ताला लगाकर जाना बेकरी मालिक की लापरवाही दर्शाता है।
ऐसी हालत में अगर बाहर से ताला लगा हुआ नहीं होता तो शायद मजदूरों को बाहर आने का मौका मिल जाता और हो सकता था मजदूरों का अपनी जान बचाने का मौका मिल जाता।