नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में किडनी ट्रांसप्लान्ट हुआ। सूत्रों के मुताबिक, करीब साढ़े पांच घंटे चले ऑपरेशन के दौरान एक स्पेशलिस्ट टीम ने किडनी ट्रांसप्लान्ट किया। बता दें सुषमा को 7 नवंबर को किडनी फेल होने के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। सुषमा ने ट्वीट कर बीमारी की जानकारी दी थी। sushma swaraj
– एम्स सूत्रों के मुताबिक, किडनी डोनर सुषमा के रिश्तेदारों में से नहीं है। किडनी डोनर कोई भी हो सकता है, जो सुषमा स्वराज से भावनात्मक तौर पर जुड़ा हो।
– “ऐसा कोई भी डोनर करीबी रिश्तेदारों में नहीं मिला, जिसकी किडनी ट्रांसप्लान्ट की जा सके, इसलिए दूसरे डोनर की किडनी इस्तेमाल की गई।”
– “ट्रांसप्लान्ट से पहले ऑथराइजेशन कमेटी से क्लियरेंस लिया गया है।”
– “ऑपरेशन 9 बजे शुरू हुआ और 2.30 बजे खत्म हुआ। इसके बाद सुषमा स्वराज को इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया।”
– बताया जा रहा है कि किडनी ट्रांसप्लान्ट करने वाली टीम में एम्स डायरेक्टर एमसी मिश्रा, सर्जन वीके बंसल, वी सीनू और संदीप महाजन शामिल थे।”
ट्वीट कर दी थी बीमारी की जानकारी
– बता दें कि सुषमा स्वराज ने 16 नवंबर को ट्वीट कर बीमारी की जानकारी दी थी।
– ट्वीट कर कहा था, “मैं एम्स में हूं, क्योंकि मेरी किडनी फेल हो गई है। मेरा डायलिसिस जारी है और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।”
– इसके बाद कई लोगों ने उन्हें किडनी देने की पेशकश की थी। सुषमा पिछले 20 साल से डायबिटीज की मरीज हैं।
– पहले भी सुषमा को अप्रैल में एम्स में एडमिट कराया गया था, तब उन्हें न्यूमोनिया और दूसरी दिक्कतें बताई गई थीं।
– हॉस्पिटल में होने के बावजूद सुषमा ट्विटर पर खासी एक्टिव रही हैं।