नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप जल्द ही कुछ मोबाइल पर अपनी यह सर्विस बंद करने जा रही है। जिन कंपनियों के फोन पर व्हाट्सऐप बंद होगा उनमें नोकिया, ब्लैकबैरी, विंडोज, एप्पल और एंड्राइड के कुछ फोन होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है कि इनके सभी मॉडल्स पर यह बंद हो जाएगा, ऐसे कुछ ही मॉडल हैं जिनपर 31 दिसंबर के बाद व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। whatsapp
व्हाट्सऐप ने खुद इस खबर की पुष्टी की थी। कंपनी ने साल की शुरुआत में ही इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए घोषणा कर दी थी। व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग में कहा था, “इन स्मार्टफोन ने हमारा काफी साथ दिया है, लेकिन यह स्मार्टफोन भविष्य में ऐप में बढ़ाए जाने वाले फीचर्स के हिसाब से ये फोन अब काम नहीं कर पाएंगे। यह हमारे लिए काफी मुश्किल फैसला रहा, लेकिन अपने यूजर्स के सही सुविधा देने के मद्देनजर यही सही फैसला था।”
इन पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
ब्लैकबैरी: ब्लैकबैरी ने खुद ही अपने स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी है। व्हाट्सऐप ने भी इनसे अपनी सुविधा बंद करने का फैसला किया है। हालांकि इनका व्हाट्सऐप 31 दिसंबर की जगह 30 जून, 2017 तक काम करता रहेगा।
नोकिया सीरीज: नोकिया S40 और नोकिया सिम्बियन S60 में भी व्हाट्सऐप बंद हो जाएगा। इन फोन के यूजर्स को भी 30 जून, 2017 तक का समय दिया गया है।
एंड्रॉइड ओपरेटिंग सिस्टम: एंड्रायड 2।1 या 2।2 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल पर यह मैसेजिंग ऐप 31 दिसंबर के बाद काम नहीं करेगा।
विंडोज: विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन पर 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2010 में इसे लॉन्च किया था और 2014 में बंद भी कर दिया था।
एप्पल आईफोन: साल 2009 में लॉन्च हुए सेकंड जेनरेशन वाले एप्पल के आईफोन 3GS और iOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन पर 31 दिसंबर के बाद व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।