कुशीनगर। 28 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के ‘आक्रोश दिवस’ को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला बोला। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने में लगी है और वे भारत बंद करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल में जो लूटा गया है, उसे निकालना है। मोदी ने एक बार फिर लोगों से मोबाइल के जरिए डिजिटल करंसी को बढ़ावा देने की अपील की। close curruption
भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत करने वाले पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने नोटबंदी का फैसला सिर्फ और सिर्फ गरीबों की भलाई के लिए लिया है। मोदी ने कहा, ‘यह सारा पैसा गरीबों की भलाई के लिए काम आने वाला है। अब हम देश को लुटने नहीं देंगे। इस ईमानदारी के महायज्ञ में कष्ट झेलकर भी लोग आहुति दे रहे हैं। आने वाले वक्त में देश इस बात को स्वीकार करेगा कि फैसला कठोर कठोर था, पर भविष्य उज्जवल है।’
नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी का भी जिक्र करते हुए कहा कि बीमारी दूर करने वाली दवा भी तकलीफ देती है। मोदी ने कहा, ‘मैंने 50 दिन मांगे हैं, पहले दिन ही कहा था कि तकलीफ होगी, बड़े लोगों को बड़ी तकलीफ होगी, छोटे लोगों को छोटी तकलीफ होगी। लोकतंत्र में कोई ऐसा फैसला लेने की हिम्मत नहीं कर पाता, पर जनता के आशीर्वाद से ऐसा कठोर फैसला लिया। 50 दिन तकलीफ होगी, अभी तो 20 दिन ही हुए हैं।’
परिवर्तन रैली में भारी संख्या में जमा हुए लोगों को प्रधानमंत्री ने रविवार को अखबार में आए सरकारी विज्ञापन को मंच से दिखाते हुए आग्रह किया कि इसकी कटिंग हर दुकान में लगाई जाए। उन्होंने खास तौर पर पढ़े लिखे युवाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दुकानों के बाहर इसे लगाएं और अपने आसपास के लोगों को मोबाइल से ट्रांजैक्शन करना सिखाएं। उन्होंने कहा, ‘नोटों का इस्तेमाल काले धन वाले करना चाहते हैं, अब हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।’