काबुल। अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े मिलिट्री बेस पर धमाका हुआ है। एजेंसी की खबरों में नाटो और अफगान अफसरों के हवाले से बताया गया है कि इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इस बेस के करीब दिसंबर में भी सुसाइड अटैक हुआ था, जिसमें अमेरिका के 6 सैनिकों की मौत हो गई थी। bagram airbase
– बगराम के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अब्दुल शोकोर कोदोसी ने बताया कि धमाका शनिवार सुबह खाने-पीने वाली जगह के करीब हुआ।
– नाटो की अगुआई वाले रिसॉल्यूट सपोर्ट मिशन ने कहा, “हम कन्फर्म कर सकते हैं कि बगराम एयरफील्ड पर सुबह 5:30 बजे (भारतीय वक्त से शुक्रवार शाम 6:30 बजे) एक धमाका हुआ है।”
– “लोग घायल हुए हैं। हमारी फोर्स और मेडिकल टीम हालात से निपटने में जुटी हैं।”
– बता दें कि अफगानिस्तान में अभी अमेरिका के 10000 जवान मौजूद हैं। उसके सबसे ज्यादा जवान बगराम एयरफील्ड पर ही हैं।
– अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
– अफगानिस्तान में कमजोर पड़ता तालिबान अक्सर सर्दियों से पहले ऐसे हमले करता रहा है।
– अफगानिस्तान में करीब दो साल पहले नाटो औपचारिक रूप से अपने ऑपरेशन को खत्म कर चुका है।
– इसके बाद से यहां ऐसे हमले बढ़े हैं। इससे सिक्युरिटी पर खतरा नजर आ रहा है।
– बगराम एयरफील्ड राजधानी काबुल से लगा हुआ है। इस पर तालिबान आतंकी हमले करते रहे हैं।
– दिसंबर में बगराम मिलिट्री बेस पर मोटरसाइकिल सवार तालिबान सुसाइड बॉम्बर ने हमला किया था, जिसमें अमेरिका के छह जवान मारे गए थे।
– अफगानिस्तान में विदेशी सेना पर 2015 का यह सबसे बड़ा हमला था।