अम्मान। सीरिया और जोर्डन की सीमा पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से किये गये आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीरिया- जोर्डन सीमा पर स्थित रकबन क्षेत्र में एक शरणार्थी शिविर के समीप आईएस आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे ट्रक को उड़ा दिया जिससे तीन की मौत हो गई। गौरतलब है कि गत जुलाई में रकबन स्थित एक सैन्य छावनी के समीप किये गये आत्मघाती हमले में जोर्डन के छह सैनिकों की मौत हो गई थी। रकबन मरुस्थल वाला क्षेत्र है जहां आईएस आतंकवादियों की मौजूदगी है। suicide attack
# suicide attack
नक़ीब न्यूज़ रेडियो सुनने के लिए क्लिक करें
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Δ
Copyright © Naqeeb News - All Rights Reserved