जैसलमेर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर भारत से लगती पाकिस्तान सीमा को वर्ष 2018 तक पूरी तरह सील कर दिया जायेगा। श्री सिंह आज यहां पाकिस्तान से लगते चार सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गृहमंत्रियों एवं अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक के बाद सीमा सुरक्षा बल (बी।एस।एफ) सेक्टर नोर्थ हैडर्क्वाटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। india pakistan border
इस दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजजू भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इसके लिये टाईम बाउण्ड एक्शन प्लान तैयार किया गया हैं जिसकी केन्द्रीय गृह मंत्रालय , सीमा सुरक्षा बल एवं राज्य सरकार स्तर पर मोनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा हमने बोर्डर सिक्युरिटी ग्रिड का एक नया कॉन्सेप्ट लॉन्च किया हैं जिसमें सीमा संबंधी सभी तरह सुझाव लिये जाएंगे। उसे बाकायदा लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इस संबंध में बोर्डर सिक्युरिटी को लेकर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्रियों से सुझाव लिए गए है। राज्य सरकारों को कहा गया हैं कि बी।एस।एफ जब भी शिकायत दर्ज करे तो उसका उचित अनुसंधान होना चाहिए तथा चार्जशीट दर्ज कर दोषी को दण्डित करना चाहिए।
# india pakistan border