# lucknow escapes tragedy
लखनऊ। यूपी की राजधानी में हाई अलर्ट के बीच एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। शनिवार देर रात किसी ने सिविल अस्पताल की पार्किंग में खड़े 2 दर्जन वाहनों के फ्यूल पाइप काट दिए। करीब 4-5 कारों के बोनट खोलकर पेट्रोल निकालकर बहा दिया गया। सभी गाडिय़ों का सारा पेट्रोल अस्पताल की पार्किंग वाले जगह पर फैल गया। आनन फानन में 100 नंबर डायल कर पुलिस को खबर दी गयी। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद पार्किंग की जमीन पर चारों तरफ़ फैला पेट्रोल साफ़ किया जा सका। lucknow escapes tragedy
चश्मदीदों के मुताबिक अस्पताल में उन्होंने देखा कि कई मोटरसाइकिलों का फ्यूल पाइप कटा था और चारों तरफ पेट्रोल बह रहा था। चारों तरफ़ उड़ रही पेट्रोल की महक सूंघकर अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। पुलिस के आने से पहले अस्पताल प्रशासन ने पानी के पाइप और बाद में पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर पार्किंग में फैला पेट्रोल साफ कराया। दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के पाइप काटे जाने की बात सामने आयी है। हालांकि पुलिस 5 से 6 गाड़ियों की बात ही स्वीकार कर रही। एएसपी पूर्वी शिवराम यादव ने बताया कि घटना साजिश है या किसी की शरारत, इसके सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।
गांधी जयंती पर ये हादसा टल गया। साजिशकर्ता अपने मकसद में कामयाब हो जाते तो एक बड़ी घटना होने से नहीं रोका जा सकता था। जिस तरह बड़ी संख्या में बाइकों और कारों का पेट्रोल बहाया गया उससे संदेह और गहरा जाता है। आतंकी साजिश को लेकर पहले ही पुलिस अलर्ट है। अस्पताल परिसर में मरीज और तीमारदार मिलाकर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस अफसरों के मुताबिक घटना साजिश है या किसी की शरारत, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
# lucknow escapes tragedy