प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग से वसंतकुंज तक लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की ओर से सैद्धांतिक मंज़ूरी मिल गई है। उम्मीद है कि बोर्ड इसी सप्ताह मंजूरी का आधिकारिक ऐलान कर देगा।
लखनऊ मेट्रो फेज टू के तहत कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। मंशीपुलिया और अमौसी के बीच नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर से यह कॉरिडोर चारबाग में जुड़ेगा। इसकी लंबाई 11.165 किमी है जबकि भूमिगत मार्ग 6.879 किमी है। अनुमान है कि यह निर्माण कार्य पांच वर्षों में पूरा हो जाएगा।
11.2 किलोमीटर की दूरी में इन सभी का निर्माण होगा। इनमें 6.1 किलोमीटर में 7 भूमिगत होंगे जबकि 5 एलिवेटेड स्टेशन 4.3 किलोमीटर में होंगे।
योजना के तहत प्रस्तावित 12 स्टेशन का निर्माण होना है। इनमें चारबाग सहित गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंत कुंज शामिल है। इसे बनाने में आने वाली लागत का अनुमान 5801 करोड़ है।
ख़बरों के मुताबिक़,बोर्ड ने जिस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है उसे उसका प्रस्ताव 2 मई को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड के सामने रखा गया था।
अगले क्रम में अब केंद्रीय कैबिनेट के अप्रूवल की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यूंकि इस मंजूरी के मिलने से मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर प्रॉजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के साथ फॉरेन फंडिंग का रास्ता भी साफ हो गया है।
बताते चलें कि इस रूट पर प्रॉजेक्ट के लिए सॉयल टेस्टिंग का काम पहले ही हो चुका है।लखनऊ मेट्रो के हवाले से आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में बीते सप्ताह कवायद तेज करने की बात कही गई थी। इस निर्देश को भी बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी से जोड़ा जा रहा है।