21 जून 2015 को पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। इसकी घोषणा 27 सितंबर 2014 को की गई और वर्ष 2015 से इसकी शुरुआत हुई। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है। आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में योग किया। योग दिवस पर सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को देखते हुए नजर आए. उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सभी के सामने है, दुनिया के सामने है।”
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘ सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह एक्सरसाइज करते हैं। लेकिन, स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है। भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया।#InternationalYogaDay pic.twitter.com/zD7g9ha2bl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
विश्व भर में इस समय 190 से अधिक देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं।जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में भारतीय नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Sharing pictures from #InternationalDayofYoga at Kochi. pic.twitter.com/eSJO9DjAcM
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 21, 2023
प्रत्येक वर्ष 21 जून को पूरी दुनिया में योग से जुड़े लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ के तहत मान्यता है कि धरती ही परिवार है। इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।