नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज रीयल एस्टेट कंपनी आम्रपाली समूह मामले में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप का RERA रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए निवेशकों को पैसा लौटाने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से 42,000 से अधिक घर खरीदारों को बड़ी राहत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली मामले पर सुनवाई करते हुए ग्रुप RERA रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। साथ ही मनी लांड्रिंग और फर्जीवाड़े की जांच के आदेश दिए।
नोएडा और ग्रेटर नोएड प्राधिकरणों के आम्रपाली समूह की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थता जताने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।